
Chief Editor
देशवाली विकास बोर्ड द्वारा मुस्कान मंसूरी का किया सम्मान
पचेवर (टोंक)। देशवाली विकास बोर्ड एवं शोध संस्थान राजस्थान की जिला कार्यकारिणी टोंक द्वारा जिलाध्यक्ष अध्यापक मोहम्मद हुसैन देशवाली पचेवर के नेतृत्व में रविवार को देशवाली विकास बोर्ड लाईब्रेरी पचेवर पर मुस्कान मंसूरी पुत्री मुईनुद्दीन मंसूरी पचेवर हाल मुकाम बेनाड़, जयपुर का चार्टर्ड अकाउंटेंट (सी.ए.) बनकर टोंक जिले का नाम रोशन करने पर पहली बार अपने पैतृक गांव पचेवर पधारने पर सदस्यों द्वारा मुस्कान मंसूरी को माला एवं शॉल ओढाकर और उनके पिताजी को माला और साफा पहनाकर स्वागत सम्मान कर उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी गई। इस दौरान देशवाली विकास बोर्ड सदस्य रईस मोहम्मद व्याख्याता, महबूब देशवाली व.अध्यापक, सद्दाम हुसैन व.अध्यापक, बाबूद्दीन देशवाली व.अध्यापक, लाली बेगम अध्यापिका, शाहरुख खान, फारुख खान, यासीन खान, मोहसीन खान, वसीम अकरम मंसूरी, गुलाब मोहम्मद, रशीद मंसूरी, नबी मोहम्मद, चांद मोहम्मद, अमन खान, जेनिफर खान, अक्सा खान आदि सदस्य, समाजबंधु एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।