
Chief Editor
जनसंपर्क अभियान के तहत किया जनसम्पर्क, सभी समाजों का मांगा सहयोग
मालपुरा (टोंक)। सेवा भारती समिति मालपुरा एवं रोटरी क्लब मालपुरा सिटी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 12 जनवरी 2025 को महेश सेवा सदन मालपुरा में प्रातः 10 से 3 बजे तक आयोजनीय स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह एवं चतुर्थ रक्तदान शिविर में नागरिकों की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के निमित्त शनिवार को तीसरे दिन आयोजन समिति द्वारा जनसंपर्क किया गया।
जनसंपर्क अभियान के तीसरे दिन आयोजन समिति द्वारा मध्याह्न बाद हनुमान प्रसाद विजय अध्यक्ष विजय वर्गीय समाज, रामप्रसाद कांदला अध्यक्ष च्यवन गौड़ ब्राह्मण समाज, ताराचंद जैन अध्यक्ष अग्रवाल समाज, कैलाश चंद सोनी अध्यक्ष स्वर्णकार समाज, डाॅ अर्जुन दास अध्यक्ष सिंधी समाज, कुंजबिहारी खारोल अध्यक्ष खारवाल समाज, जगन्नाथ बड़गुर्जर अध्यक्ष खटीक समाज, अमित विजय अध्यक्ष रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन, राहुल गुर्जर अध्यक्ष अ.भा.वीर गुर्जर महासभा को आमंत्रण पत्र व रक्तदाता पंजीयन सूची देकर समारोह व रक्तदान शिविर में अधिकाधिक सहभागिता का निवेदन किया गया।
जनसंपर्क अभियान में आयोजन समिति की ओर से गोविन्द नारायण विजय, मधुसूदन पारीक, सुरेन्द्र कुमार नामा, शेरसिंह राजावत, वैद्य रमेश चंद्र शर्मा, डाॅ अंकित जैन, डाॅ राजकुमार गुप्ता एवं कन्हैयालाल शर्मा ने उक्त अभियान में सहयोग प्रदान किया। उक्त जानकारी आयोजन समिति के प्रवक्ता कन्हैयालाल शर्मा एवं युवा महोत्सव संयोजक डा अंकित जैन द्वारा जारी संयुक्त विज्ञप्ति में दी गई है।

