Breaking News

ई – नीलामी से पूर्व भूखण्डों की करवाई साफ सफाई, हटवाया अतिक्रमण, एडवोकेट ने पालिका की कार्यशैली पर उठाए सवाल…

ई – नीलामी से पूर्व भूखण्डों की करवाई साफ सफाई, हटवाया अतिक्रमण
एडवोकेट ने पालिका की कार्यशैली पर उठाए सवाल…
मालपुरा (टोंक)। नगरपालिका मालपुरा द्वारा शास्त्री नगर विस्तार योजना आवासीय कॉलोनी के आवासीय भूखण्ड, भूखण्ड संख्या व साईज अनुसार 99 वर्षीय लीज होल्ड के आधार पर दिनांक 20 जनवरी 2025 से 24 जनवरी 2025 तक ई- नीलामी के माध्यम से विक्रय किये जाने है। गुरुवार को पालिका प्रशासन द्वारा कार्यवाहक ईओ अमित चौधरी के नेतृत्व में भूखण्डों की नीलामी से पूर्व भूखण्डों की साफ सफाई का कार्य करवाया गया। कार्रवाई के दौरान शास्त्री नगर विस्तार में तमाशबीनों का हुजूम उमड़ पड़ा। एसडीएम कार्यवाहक पालिका ईओ अमित चौधरी ने नीलाम किए जाने वाले भूखण्डों का जायजा लिया। साथ ही पालिका कर्मचारियों को साफ सफाई के कार्य मे गति लाने के निर्देश दिए। मौके पर ही भूमि शाखा के लिपिक निहाल चंद से उक्त भूमि पर पूर्व में जारी पट्टो सम्बंधित जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी जय नारायण जाट सहित कनिष्ठ सहायक मोहित विजय, श्याम सुंदर गुर्जर, जमादार राजेश कुमार मौजूद रहे। पालिका प्रशासन द्वारा बुधवार 01 जनवरी 2025 को उक्त 51 आवासीय भूखण्डों से सम्बन्धित किसी भी व्यक्ति के पास स्वामित्व दस्तावेजात हो तो अन्दर मियाद 3 दिवस में पालिका ईओ के समक्ष प्रस्तुत करने की सूचना के माध्यम से अपील भी की थी।
वहीं शास्त्री नगर निवासी एडवोकेट प्रेम प्रकाश सैनी ने पालिका प्रशासन पर आरोप लगाया कि बिना नोटिस दिए ही पक्की चाहरदीवारी या पक्के निर्माण को तोड़ना असंवैधानिक है। एडवोकेट सैनी ने बताया कि पालिका प्रशासन को विधि सम्मत कार्रवाई करनी चाहिए थी। लेकिन पालिका प्रशासन द्वारा बिना सूचना के ही पक्के निर्माण को तोड़ना पालिका प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। साथ ही एडवोकेट सैनी ने पालिका द्वारा की जा रही ई-नीलामी पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि पालिका प्रशासन को खुले में नीलामी करवानी चाहिए। ताकि आमजन को भी पता चल सके। साथ ही एडवोकेट सैनी ने आरोप लगाया कि पूर्व में भी पालिका प्रशासन द्वारा जो फर्जी पट्टे जारी किए गए थे, उनकी जांच यह लोग क्यों नही करते हैं।

Check Also

मालपुरा की सड़कों की बदहाल स्थिति बनी आमजन की परेशानी का कारण

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor मालपुरा की सड़कों की बदहाल स्थिति बनी आमजन …