Breaking News

अवैध खनन गतिविधियों पर सख्त व कारगर कार्यवाही करें-डॉ. सौम्या झा

अवैध खनन गतिविधियों पर सख्त व कारगर कार्यवाही करें-डॉ. सौम्या झा
टोंक, 1 जनवरी। जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा एवं पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बुधवार को जिले में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम के अभियान को लेकर विशेष निरीक्षण दल (एसआईटी) की बैठक ली। बैठक में खनिज, राजस्व, पुलिस, परिवहन और वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में अवैध खनन गतिविधियों पर रोकने के लिए सख्त एवं कारगर कार्रवाई करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को अभियान में समन्वय बनाकर कार्य करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि एसआईटी सघन जांच अभियान चलाएं और अवैध गतिविधियों के स्त्रोत व स्थान को चिन्हित करें। अवैध खनन गतिविधियों वाले क्षेत्रों में मशीनरी की जब्ती सहित कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएं। अभियान की नियमित मॉनिटरिंग जिला स्तर पर प्रतिदिन की जाएगी। उन्होंने अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सौकरिया को निर्देशित किया कि खातेदारी भूमि में अवैध खनिज भंडारण पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध धारा 177 के तहत केस दर्ज करें। साथ ही, आमजन की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएं। जिला कलेक्टर ने बिना नंबर वाली ट्रैक्टर ट्रॉली एवं अन्य वाहनों को जब्त करने के लिए जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया। वन विभाग के अधिकारियों को निवाई उपखंड के नोहटा क्षेत्र में गश्त बढ़ाने पर जोर दिया।
पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा अवैध खनन पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। अवैध खनन में लिप्त लोगो को चिन्हित किया गया है। आगामी दिनो में काले शीशे वाले वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को जिले में स्थापित किये गए चेक पोस्ट की समय-समय पर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
बैठक में सहायक खनिज अभियंता सोहन लाल सुथार, जिला परिवहन अधिकारी संपत कुमार वर्मा, एसीएफ डॉ. अदिति सिंह यादव समेत विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

सरकारी चुंगी नाका को नियम विरुद्ध तोड़ने का आरोप, न्यायालय ने दिए प्रकरण दर्ज करने के आदेश

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor सरकारी चुंगी नाका को नियम विरुद्ध तोड़ने का …