
Chief Editor
शहर में कालिका पेट्रोलिंग यूनिट तैनात, आपराधिक गतिविधियों पर लगेगी लगाम
मालपुरा। शहर में नववर्ष पर बालिका और महिला सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशों की पालना में मालपुरा थाना क्षेत्र में मनचले रोमियो बाइकर्स पर तत्काल कार्रवाई के लिए कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की तैनाती की गई है।
बुधवार को थाना अधिकारी चेनाराम बैडा ने कालिका पेट्रोलिंग यूनिट को हरी झंडी दिखाकर शहर के लिए रवाना किया। थानाधिकारी चैनाराम ने बताया कि यह यूनिट शहर के स्कूलों, कॉलेजों, बाजारों, धार्मिक स्थलों, दुकानों, पार्कों, बसों और अन्य भीड-भाड वाले स्थानों पर महिलाओं और बालिकाओं के साथ होने वाली छेडछाड, छींटाकशी, चैन स्केचिंग जैसी अप्रिय घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए काम करेगी। इस यूनिट का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित महसूस करना और अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना है। इस यूनिट में शामिल महिला कांस्टेबल ब्लैक कमांडो की भांति वर्दी पहन शहर में गस्त करेगी और स्कूल, महाविद्यालय शुरू होने तथा छुट्टी होने के दौरान विशेष गस्त की जाएगी।
