
Chief Editor
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पचेवर पर सेवानिवृत्ति कार्यक्रम का आयोजन
पचेवर (टोंक)। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पचेवर में कार्यरत सीनियर नर्सिंग ऑफिसर ओम प्रकाश तमोली पुत्र मोहन लाल तमोली मालपुरा का पचेवर पीएचसी मे निरंतर 16 वर्ष की सेवा के साथ 35 वर्ष की सफलतापूर्वक राजकीय सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर स्टाफ साथियों द्वारा कार्यालय में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया एवं सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। इस दौरान सीनियर नर्सिंग ऑफिसर ने अपने अनुभवों को साझा कर सभी का आभार प्रकठ किया। इसी क्रम में पीएचसी में कार्यरत कर्मचारी मोहम्मद हसीब व रमेश वैष्णव का नर्सिंग ऑफिसर में एवं प्रियंका चौधरी का एएनएम के पद पर चयन होने पर सम्मान किया गया। अध्यापक मोहम्मद हुसैन देशवाली पचेवर ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव चौधरी ने अपने सम्बोधन में इनके सेवा काल की प्रशंसा कर उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ बधाई व शुभकानाएं दी।
कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अथितियों का सम्मान किया गया। बइस दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ. नितिन शर्मा, डॉ. अब्दुल रऊफ, डॉ. नरेन्द्र वर्मा डिग्गी इंचार्ज, डॉ. वेदान्त तोमर नगर इंचार्ज एवं पीएचसी स्टाफ, समस्त सीएचओ, 108,104 आपातकालीन स्टाफ, सेवानिवृत कार्मिक के परिवारिक सदस्य और उपसरपंच सद्दाम हुसैन, पूर्व सी आर गुलाब मोहम्मद, मोहम्मद हुसैन, अंकित जैन, महिपाल सिंह, रफीक मोहम्मद, राजू खारोल, शिवराज खारोल, सम्पत वर्मा आदि ग्रामवासी एवं समाजसेवी मौजूद रहे।