
Chief Editor
सक्षम परिवार खाद्य सुरक्षा योजना में स्वेच्छा से अपना नाम हटवाएं, 151 परिवारों ने आवेदन प्राप्त
टोंक, 30 दिसंबर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से गीव अप अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित सक्षम व्यक्तियों के नाम स्वेच्छा से हटाये जाने है। जिला रसद अधिकारी ओमप्रकाश जोतड़ ने बताया कि अभियान उद्देश्य जिले के सक्षम व्यक्तियों के नाम स्वेच्छा से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से हटाये जाने के लिए प्रेरित करना है। इसके तहत वह परिवार जिसमें कोई आयकर दाता हो। परिवार जिसका कोई सदस्य सरकारी, अर्द्ध सरकारी, स्वायत्तशासी संस्थाओं में कर्मचारी, अधिकारी के रूप में कार्यरत है। एक लाख से अधिक वार्षिक पारिवारिक आय है। परिवार में किसी सदस्य के पास चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर आदि जीविकोपार्जन में प्रयुक्त वाहन को छोड़कर) निष्कासन श्रेणी में है।
उन्होंने बताया कि इस श्रेणी के परिवार 31 जनवरी-2025 तक अपना नाम स्वेच्छा से हटवा लें। इस तिथि के बाद अपात्र परिवारों का चिन्हीकरण के लिए सर्वे करवाया जायेगा। अपात्र पाये जाने पर परिवारों के खिलाफ नियमानुसार वसूली, कानूनी कार्यवाही ही जावेगाी। सोमवार तक 151 आवेदन प्राप्त हो चुके है। जिला रसद अधिकारी ने सभी सक्षम परिवारों से अपील कि है कि वे स्वेच्छा से आगे बढ़कर अपना नाम हटवा लें, ताकि वास्तविक पात्र एवं वांछित परिवार खाद्य सुरक्षा में अपना नाम जुड़वा सकें।