
Chief Editor
यदि कोई खिलाड़ी हीन भावना रखता है तो वह सफल खिलाड़ी नहीं बन सकता-डॉ. पांडे
पशुपालन विभाग की ओर आयोजित द्वितीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन
टोंक, 30 दिसंबर। पशुपालन विभाग की ओर से पीपलू उपखंड के ग्राम गहलोद के रा.उ.मा.वि. के खेल मैदान में आयोजित की जा रही द्वितीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता पीपलू एवं उपविजेता निवाई टीम को घोषित किया गया। विजेता को 11 हजार ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को 5100 रुपये की राशि एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता समापन के मुख्य अतिथि पशुपालन विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक डॉ. अशोक कुमार पांडे ने विभाग के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि कोई खिलाड़ी हीन भावना रखता है तो वह अपने जीवन में सफल खिलाड़ी नहीं बन सकता। पराजित खिलाड़ी को हार से निराश नहीं होना चाहिए बल्कि विजेता खिलाड़ियों से प्रेरणा लेते हुए एक नई ऊर्जा के साथ तैयारी करनी चाहिए, जिससे उन्हें आगामी प्रयासों में सफलता मिल सके। डॉ. पांडे ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।
पीपलू टीम को विजेता होने से मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है-डॉ. गोयल
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पीपलू ब्लॉक के नोडल प्रभारी डॉ. रामअवतार गोयल ने कहा कि खेलों से मनुष्य के शरीर का शारीरिक विकास होता है। डॉ. गोयल ने कहा कि खेलों को हार-जीत की भावना के साथ नहीं बल्कि खेल भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का मानव जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। प्रभारी डॉ. गोयल नेे कहा कि कोई भी कार्मिक पूरी सत्यनिष्ठा और लगन से काम करता है, उसके सार्थक परिणाम सामने आते है। उन्होंने पीपलू नोडल की विजेता टीम के समस्त चिकित्सकों एवं अन्य कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि पीपलू टीम को विजेता होने से मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है। मेरे लिए यह अत्यंत प्रसन्नता का विषय है। डॉ. शिवराज शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता समापन के अवसर पर डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. विकास कुमार, पशुधन सहायक सज्जन सिंह, देवराज गुर्जर, रामधन गुर्जर राधाकिशन वर्मा समेत ब्लॉक के अन्य चिकित्सक एवं पशुधन सहायक उपस्थित थे।