Breaking News

आधार ऑपरेटर ने विभिन्न समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

आधार ऑपरेटर ने विभिन्न समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
मालपुरा (टोंक)। आधार ऑपरेटर ने विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रोग्रामर सूचना प्रौद्योगिकी विभाग अधिकारी को गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि ऑपरेटर को आधार नामांकन त्रुटि सुधार कार्य में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नया आधार कार्ड बनाने में सही दस्तावेज लगाने के बावजूद भी अस्वीकार हो रहा है। ऐसे में ऑपरेटर को पृथक होने व पेनल्टी लगने का खतरा बना रहता है। आधार में जन्मतिथि बदलवाने के लिए मूल जन्म प्रमाण पत्र होने के बावजूद भी अस्वीकार व होल्ड हो रहे हैं और नाम अपडेट में संशोधन करने पर भी आधार अस्वीकार होल्ड हो रहे हैं। जन्मतिथि बदलने के लिए जन्म प्रमाण पत्र के साथ संबंधित कार्यपालक मजिस्ट्रेट के आदेश की प्रति नहीं होने से आम आदमी को परेशानी हो रही है। वर्तमान में चल रही अपार आई डी के कारण विद्यार्थियों को अपडेशन में समस्या आ रही है। इस दौरान ऑपरेटर रामलाल गुर्जर, ऋषभ अग्रवाल, गिरिराज बैरवा, रोहित सैनी, राधेश्याम योगी, बालकिशन सैनी मौजूद रहे।

Check Also

अज्ञात शिकारियों ने आधा दर्जन नीलगाय का किया शिकार

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor अज्ञात शिकारियों ने आधा दर्जन नीलगाय का …