कृषि ऑडिटोरियम में आयोजित जिला विकास प्रदर्शनी को बड़ी संख्या में आमजन ने सराहा
टोंक, 15 दिसंबर। राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय टोंक की ओर से कृषि ऑडिटोरियम में लगाई गई जिला विकास प्रदर्शनी का रविवार को बड़ी संख्या में आमजन ने देखा और सरकार की और से किये गए कार्यों को सराहा।
प्रदर्शनी में मौजूद कार्यालय के वरिष्ठ सहायक अक्षय नागरा एवं जनसंपर्क कर्मी रिजवान अनीस ने आमजन को सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही, विभिन्न विभागों की उपलब्धियों के बारे में बताया। यह प्रदर्शनी आमजन के लिए मंगलवार, 17 दिसंबर तक खुली रहेगी। आमजन कार्यालय समय में विकास प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकते है।