लाभार्थियों के सुगम ठहराव, रवानगी एवं वापसी के दायित्वों को कुशलता से निभाएं-डॉ. सौम्या झा
टोंक, 15 दिसंबर। वर्तमान सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 17 दिसंबर को ग्राम दादिया, जयपुर में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में बूंदी, कोटा, बारां, चित्तौड़गढ़, गंगापुर सिटी जिले के लाभार्थी बसों द्वारा यात्रा कर समारोह स्थल पर पहुंचेंगे।
टोंक जिले में इन जिलों के लिए लाभार्थियों की बसों के ठहराव के चिन्हित स्थलों का रविवार को जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा और पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने निरीक्षण किया। उन्होंने पेयजल, चाय, नाश्ता,गरम पानी, अलाव, विद्युत व्यवस्था पब्लिक अनाउंस सिस्टम, बसों की पार्किंग समेत अन्य व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नगर परिषद आयुक्त समेत अन्य अधिकारियों को लाभार्थियों के सुगम ठहराव एवं सुरक्षित रवानगी व वापसी के दायित्वों का कुशलता से निर्वहन करने के निर्देश दिए।