Chief Editor
गैर सरकारी विद्यालय शिविरा कलेण्डर के अनुसार ही विद्यालय करे संचालित – मंजू मीणा
मालपुरा। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मालपुरा मंजू मीणा ने गुरुवार कोआदेश जारी करके बताया कि विभाग के संज्ञान में आया है कि ब्लॉक में संचालित समस्त गैर सरकारी विद्यालयों द्वारा वर्तमान में शिविरा कलेण्डर की पूर्णतया पालना नही की जा रही है। शीत ऋतु में सर्दी बढने के उपरान्त भी विद्यालयों का संचालन पूर्ववर्त ही किया जा रहा है। जिससे अध्ययनरत बालकों के स्वास्थय पर विपरीत प्रभाव पढ रहा है।
विद्यार्थीयों के स्वास्थय को ध्यान में रखते हुए ब्लॉक मालपुरा में संचालित गैर सरकारी विद्यालयों को निर्देशित किया जाता है कि विद्यालय का संचालन विभाग द्वारा जारी शिविरा कलेण्डर के अनुसार ही किया जाने की सुनिश्चितता करें। यदि निरीक्षण के दौरान कोई भी गैर सरकारी विद्यालय शिविरा कलेण्डर का उल्लघंन करते हुए पाया जाता है तो होने वाली विभागीय कार्यवाही के लिए संस्था प्रधान स्वयं व्यक्तिशः जिम्मेदार होगा।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News