Breaking News

प्रदेश टीम ने रोटरी पब्लिक ईमेज प्रोजेक्ट का किया अवलोकन प्रदेश टीम क्लब के कार्यों का अवलोकन कर हुई अभिभूत

प्रदेश टीम ने रोटरी पब्लिक ईमेज प्रोजेक्ट का किया अवलोकन

प्रदेश टीम क्लब के कार्यों का अवलोकन कर हुई अभिभूत

मालपुरा (टोंक)। रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन के सेवा कार्यों से अभिभूत होकर जयपुर रोटरी कोहिनूर से सुनील द्विवेदी और जयपुर मैट्रो से आभा द्विवेदी गुरुवार को पब्लिक इमेज के प्रोजेक्ट का अवलोकन करने मालपुरा पहुंचे। रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन के ऑफिस में पवन जैन संगम और भाग चन्द जैन ने क्लब का दुप्पटा पहनाकर रोटरी प्रतिनिधिमंडल का स्वागत सम्मान किया। जयपुर से पधारे द्विवेदी ने क्लब के द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की।

और पूरे रोटरी प्रांत 3056 में रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन को एक अग्रणी क्लब की श्रेणी में बताया। द्विवेदी ने बताया कि रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन ने अब तक राजकीय अस्पताल में 32 लाख रुपये की लागत से सोलर प्लांट की प्लेट और कई उपकरण लगाए है। राजकीय अस्पताल में 15 लाख रुपये की लागत से रोटरी प्रतीक्षालय बनाया हुआ है। रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन द्वारा शहर में 6 जल मंदिर संचालित किए जा रहे हैं। मालपुरा शहर के सार्वजनिक स्थानों पर अब तक 150 सीमेंट की चेयर क्लब द्वारा लगवाई गई है। रोटरी क्लॉक टावर, रोटरी पक्षी विला बनवाने जैसे अनेक पुनीत कार्य क्लब द्वारा किए गए हैं, जो प्रशंसा के योग्य है।

Check Also

जल संरक्षण अभियान पंरपरा और भविष्य दोनों को सहेजने का प्रयास-राजेंद्र गुर्जर

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor जल संरक्षण अभियान पंरपरा और भविष्य दोनों को …