Breaking News

देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज का विशेष योगदान : मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज का विशेष योगदान : मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

मालपुरा (टोंक)। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति जांगिड़ समाज लावा के तत्वावधान में रविवार को जंग जितेश्वर महादेव मंदिर के पास स्थित परिसर में अतिथि व भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि रहे राजस्थान सरकार के जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने उपस्थित समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिभाओं व भामाशाहों का सम्मान करना एक सराहनीय प्रयास है।

देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज का एक विशेष योगदान हमेशा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान करने से अन्य विद्यार्थियों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। समाज के भामाशाहों के सहयोग से मंदिर जिर्णोद्धार पर उन्होंने प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के विकास में भामाशाहों को हमेशा आगे बढ़कर अपना योगदान देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद अब राजस्थान विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। 09 दिसंबर को राइजिंग राजस्थान के तहत लगभग 25 लाख करोड़ के एमओयू राजस्थान में होंगे। जिसमें देश व विदेशों के भी उद्यमी भाग लेंगे। जिसका उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। उन्होंने प्रदेश में पानी व सिंचाई की समस्या के समाधान के लिए भी जल्दी ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ईआरसीपी प्रोजेक्ट की नींव रखने की बात कही। आयोजकों की ओर से जलदाय मंत्री का स्वागत सम्मान किया गया। जलदाय मंत्री ने विश्वकर्मा समाज की प्रतिभाओं व भामाशाहों का सम्मान किया। इस दौरान इन्द्रपाल चौधरी, पंचायत समिति सदस्य बन्ना लाल सैनी, बजरंग जाट, पूर्व जीएसएस अध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी, नाथू खारोल, सीताराम जांगिड़, मोनू जांगिड़, ओमप्रकाश जांगिड़, सत्यनारायण जांगिड़, कृष्णगोपाल जांगिड़ सहित जांगिड़ समाज के लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के तहत सुबह लावा गांव में कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में जांगिड़ समाज की महिलाओं ने भाग लिया।

Check Also

मालपुरा में जैन मुनि सुन्दर सागर महाराज का मंगल प्रवेश, भक्तों के लिए प्रेरणादायक प्रवचन

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor मालपुरा में जैन मुनि सुन्दर सागर महाराज …