Breaking News

खारोल खारवाल समाज की बैठक सम्पन्न

खारोल खारवाल समाज की बैठक सम्पन्न

मालपुरा, डिग्गी (टोंक)। अखिल भारतीय खारोल खारवाल समाज मां शाकंभरी पूजा समिति सांभरलेक की मीटिंग का आयोजन रविवार को डिग्गी खारोल धर्मशाला में समिति अध्यक्ष कैलाश खारोल झाग की अध्यक्षता में हुआ।

जिसका मुख्य एजेंडा पूजा समिति की कार्यकरिणी का विस्तार एवं नवरात्रा मेला विवाह सम्मेलन पर चर्चा हुई। साथ ही सामाजिक विकास पर भी चर्चा की गई। अखंडता एकता पर सभी ने अपने विचार व्यक्त किए एवं 28 व 29 दिसंबर को होने जा रहे कोटा महाअधिवेशन के अध्यक्ष सत्यनारायण कोटा, साथ ही अन्य समितियां के पदाधिकारी गणमान्य के साथ पधारे सभी समाज बंधुओ का माला एवं साफा बंधवाकर सम्मान स्वागत किया गया। समाज बंधुओ ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम की शोभा बढाई एवं कार्यक्रम को सफल बनाया।

Check Also

पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज ने पाई पंगत प्रसादी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज …