Breaking News

पुलिस थाना डिग्गी की अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही अवैध देशी शराब के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना डिग्गी की अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही

अवैध देशी शराब के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार

मालपुरा (टोंक)। विकास सांगवान पुलिस अधीक्षक टोंक के निर्देशानुसार एवं मोटाराम बेनीवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा व आशीष प्रजापत वृत्ताधिकारी वृत्त मालपुरा के निकटतम सुपरविजन में डिग्गी थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी उप निरीक्षक ने मय टीम के शनिवार को अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए ग्राम धौली से भंवरलाल पुत्र कानाराम जाति मीणा उम्र 48 साल निवासी लावा थाना डिग्गी जिला टोंक के कब्जे से बिना लाईसेन्स/परिमिट के 48 पव्वे अवैध देशी सादा मदिरा जब्त कर मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया। साथ ही धारा 19/54 आबकारी अधिनियम मे प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

Check Also

राजस्थान डायल 112/1090 वाहन चालक यूनियन का 2 जुलाई को शांतिपूर्ण धरना

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor राजस्थान डायल 112/1090 वाहन चालक यूनियन का 2 …