Breaking News

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बंद हो, सरकार उठाए उचित कदम

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बंद हो, सरकार उठाए उचित कदम

वरिष्ठ नागरिकों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम सौंपा ज्ञापन

मालपुरा (टोंक)। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार एवं दुराचार रोकने, भारत सरकार द्वारा आवश्यक कदम उठाने एवं संयुक्त राष्ट्र द्वारा हस्तक्षेप के प्रयास करने को लेकर शुक्रवार को मालपुरा के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में बताया गया कि बांग्लादेश में हिन्दुओं सहित अन्य अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का दूसरा दौर शुरू हो गया है। अल्पसंख्यकों की हत्या, सम्पत्ति का नुक़सान एवं हिंसा होने से उनमें भय व्याप्त है तथा उनका जीवन दूभर हो गया है। बांग्लादेश में हिन्दू सहित अन्य अल्पसंख्यकों को समाप्त करने के लिए कट्टरपंथियों द्वारा की जा रही हत्या, लूट और हिंसा के प्रति बांग्लादेश की सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। बांग्लादेश में सरकारी सेवा में नियुक्त अधिकारियों और कर्मचारियों को नौकरी से त्यागपत्र देने के लिए बाध्य किया जा रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि अल्पसंख्यकों पर अत्याचार एवं दुराचार करने वाले कट्टरपंथियों को सरकार का संरक्षण मिला हुआ है। अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा और अत्याचार का विरोध करने वाले इस्कॉन धर्म गुरु चिन्मय प्रभु को जेल में डाल दिया गया है। बांग्लादेश के कट्टरपंथी युवा, पुलिस की मौजूदगी में हिन्दू सहित सभी अल्पसंख्यकों में दहशत पैदा कर रहे हैं। भारत सरकार को तत्काल ऐसे सभी उपाय करने चाहिए, जिससे बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार बन्द हों तथा सभी अल्पसंख्यकों को सुरक्षा मिल सके। बांग्लादेश में हो रही हिंसा और कट्टरपंथियों द्वारा किए जा रहे अत्याचार एवं दुराचार रोकने के लिए भारत सरकार को कूटनीतिक प्रयास के साथ ही बांग्लादेश के विरुद्ध प्रतिबन्ध लगाने जैसे उपाय भी करने चाहिए। भारत द्वारा बांग्लादेश को निर्यात की जाने वाली समस्त सामग्री तत्काल रोक देनी चाहिए।

Check Also

राज्य सरकार का बजट 2025 – 26 अंत्योदय और सर्वसमावेशी विकास पर हैं केंद्रित : केबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor राज्य सरकार का बजट 2025 – 26 अंत्योदय …