Breaking News

मोबाईल टावर से तार चोरी करते हुए 02 चोर गिरफ्तार

पुलिस थाना डिग्गी की प्रभावी कार्यवाही

मोबाईल टावर से तार चोरी करते हुए 02 चोर गिरफ्तार

स्मैक पीते हुये 05 युवक गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज

अवैध देशी रिवाल्वर के साथ एक युवक गिरफ्तार
आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज

मालपुरा (टोंक)। विकास सांगवान पुलिस अधीक्षक टोंक के निर्देशानुसार मोटाराम बेनीवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा व आशीष प्रजापत वृत्ताधिकारी वृत्त मालपुरा के निकटतम सुपरविजन में डिग्गी थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी उप निरीक्षक के नेतृत्व में सुरेश कुमार हैडकानि 347, केदारमल कानि 863, प्रतापसिंह कानि 104 ने गुरुवार को गश्त के दौरान ग्राम धोली स्थित G.S.P. कम्पनी के मोबाईल टावर से तार चोरी करते हुये मुल्जिमान दिनेश पुत्र किशनलाल जाति माली निवासी रैबारी मोहल्ला टोडारायसिंह और किशन पुत्र श्योजी बलाई निवासी मुगलाना थाना घाड को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी किया हुआ माल व प्रयुक्त उपकरण बरामद किए।
वही जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के तहत डिग्गी थाना पुलिस ने प्रभावी कारवाई करते हुए पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। डिग्गी थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि नशे के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये एलएनटी रोड पर रेलवे के खण्डहर भवन में स्मैक पीते हुये 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। नशेबाजों के खिलाफ 8/27 एनडीपीएस एक्ट मे प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है।
वही डिग्गी पुलिस ने एक अवैध देशी रिवाल्वर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर 3/25 आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया। गुरुवार को मीणो की ढाणी आमल्या बालाजी मन्दिर के पास तन डिग्गी से मुल्जिम मोसीन पुत्र मोईनुद्धीन देशवाली निवासी देशवाली मोहल्ला डिग्गी थाना डिग्गी जिला टोंक के कब्जे से बिना लाईसेन्स / परमिट का एक अवैध देशी रिवाल्वर को मौके से जब्त कर मुल्जिम को गिरफ्तार कर 3/25 आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।

Check Also

जल संरक्षण अभियान पंरपरा और भविष्य दोनों को सहेजने का प्रयास-राजेंद्र गुर्जर

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor जल संरक्षण अभियान पंरपरा और भविष्य दोनों को …