Breaking News

संविधान दिवस पर निकली पद यात्रा, युवाओं ने समझा संविधान का महत्व

संविधान दिवस पर निकली पद यात्रा, युवाओं ने समझा संविधान का महत्व

मालपुरा (टोंक)। युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की और से माय भारत टोंक तत्वावधान में जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार के निर्देशानुसार माय भारत टोंक के व्दारा भारत के संविधान स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर संविधान दिवस पर स्वयंसेवकों को व्दारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। राजकीय सावित्री बाई फुले छात्रावास मालपुरा अधीक्षक संगीता कुमावत, माय भारत टोंक स्वयंसेवक नरेन्द्र कुमार वर्मा ने बाबा साहब के चरणों में पुष्प समर्पित कर अभिवादन किया।

इसी के साथ छात्रावास अधीक्षक संगीता कुमावत, हनुमान प्रसाद मीणा छात्रावास अधीक्षक राजकीय छात्रावास सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मालपुरा, माय भारत टोंक स्वयंसेवक नरेन्द्र कुमार वर्मा सहित अन्य अतिथियों ने हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान का नारा लगाकर पदयात्रा को रवाना किया पदयात्रा के दौरान युवाओं ने वंदे मातरम्, हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान, जय हिंद, भारत माता की जय आदि नारे लगाते हुए यात्रा को ऊर्जावान और उत्साहवर्धक बनाया । राजकीय सावित्री बाई फुले छात्रावास मालपुरा से गोरव पथ होते हुए जयपुर रोड़, अम्बेडकर भवन तक गई । इस अवसर पर माय भारत टोंक स्वयंसेवक नरेन्द्र कुमार वर्मा, दीपू गुर्जर, संतोष देवी, मन्जू देवी, कमल वर्मा, आर्यन, पंकज सहित अन्य स्वयंसेवकों ने पदयात्रा में सहयोग प्रदान किया।

Check Also

याद आई मुंशी प्रेमचंद की कहानी ‘नमक का दारोगा’… धनबल के आगे विवश हुआ कार्यकर्ता..?

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor याद आई मुंशी प्रेमचंद की कहानी ‘नमक का …