Breaking News

राज भाई सेवा संस्थान में वितरित किए कम्बल, मिठाई और फल, मालपुरावासियों को देखकर क्यों डबडबाई मुन्ना की आँखे ?

राज भाई सेवा संस्थान में वितरित किए कम्बल, मिठाई और फल

मालपुरावासियों को देखकर क्यों डबडबाई मुन्ना की आँखे ?

मालपुरा (टोंक)। “एक प्रयास घर वापसी का” अभियान के संस्थापक रजनीश जैन मैंदवास्या ने बच्चे द्रव्य जैन पीकू के जन्मदिन के अवसर पर राज भाई सेवा संस्थान सावर में कंबल, फल और मिठाई वितरित की। मालपुरा से रेस्क्यू करके ले संस्थान सावर में ले जाए गए प्रभु, राधेश्याम और मुन्ना, मालपुरा के समाजसेवी रजनीश जैन, पत्रकार गोपाल नायक, विमल जैन, जगमोहन टेलर और सुरेश सिंधी से मिलकर भावुक हो गए। आपको बता दे कि उक्त शख्स जिसे मालपुरा का हर बाशिंदा मुन्ना के नाम से जानता है। यह वही मुन्ना है जो मालपुरा शहर के बाजारों में घूमता फिरता रहता था। जिसे मालपुरावासियों ने भरपूर प्रेम दिया। मुन्ना वैसे तो विमंदित है, लेकिन आज मालपुरा से संस्थान सावर में मिलने गए मालपुरावासियों को देखकर मुन्ना की आंखे डबडबा आई।

विमंदित मुन्ना की आंखों में जो प्रेम मालपुरावासियों के लिए देखने को मिला, वो काबिले तारीफ है। मालपुरा के हर समाज, हर धर्म को मानने वाले लोगों ने मुन्ना को जो अटूट प्रेम दिया, उसी के कारण शायद विमंदित मुन्ना की आँखे भर आईं। यह कोई नही जानता कि मुन्ना किस मजहब से ताल्लुकात रखता है। चाहे दीपावली हो या ईद मुन्ना को मालपुरावसियों ने हमेशा प्यार दिया, आज मुन्ना की आंखों में मालपुरावासियों के लिए प्रेम के सिवा कुछ दिखाई नही दिया।

वही विमंदित राधेश्याम जो मालपुरा जिला बनाओ मंच पर हमेशा आता रहता था, वो भी मालपुरावासियों से जिंदादिली से मिला। आज भी विमंदित राधेश्याम को जिले का आंदोलन याद है,,, जिले के आंदोलन को लेकर कहता है ” मालपुरा तो जिला बन गया”।  उल्लेखनीय है कि राज भाई सेवा संस्थान सावर अपने आप में उभरता हुआ एक ऐसा सेवा आश्रम है जहां निराश्रित लोगों को रेस्क्यू करके लाया जाता है और उनकी सेवा की जाती है। देशव्यापी अभियान “एक प्रयास घर वापसी का” द्वारा अब तक 51 लोगों की घर वापसी करवाई गई है जो देश के अलग अलग बाल गृह, महिला आश्रम, वृद्ध आश्रमों में आवासित थे।

Check Also

राज्य सरकार का बजट 2025 – 26 अंत्योदय और सर्वसमावेशी विकास पर हैं केंद्रित : केबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor राज्य सरकार का बजट 2025 – 26 अंत्योदय …