पुलिस थाना लाम्बाहरिसिंह की बड़ी कार्यवाही
नकबजनी व लूट की अन्तर जिला कालबेलिया गैंग का पर्दाफाश
नकबजनी व लूट की 40 से अधिक वारदातों का खुलासा कर दो अभियुक्त गिरफ्तार
मालपुरा (टोंक)। लाम्बाहरिसिंह पुलिस ने नकबजनी व लूट की अन्तर जिला कालबेलिया गैंग का पर्दाफाश कर नकबजनी व लूट की 40 से अधिक वारदातों का खुलासा किया। साथ ही दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई कर तकनीकी व मानवीय आसूचना के आधार पर सुरागरसी की जाकर गेंग के प्रमुख सदस्य सुरज कालबेलिया पुत्र राजु कालबेलिया निवासी पूर्नवास कॉलोनी बंथली जिला टोंक व रामस्वरूप कालबेलिया पुत्र मिट्ठू कालबेलिया निवासी रूपाहेली मालपुरा जिला टोंक को दस्तयाब किया। जिन्होंने दौराने पूछताछ विभिन्न जिलों के विभिन्न स्थानों से अपनी गैंग के अलग-अलग सदस्यो के साथ 40 से अधिक वारदाते करना कबूल किया है। जिनकी पुष्टि तकनीकी साक्ष्यों व दर्ज प्रकरणों से होती है।![](http://rajasthanlivenews24.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241126-WA0061-300x169.jpg)
![](http://rajasthanlivenews24.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241126-WA0061-300x169.jpg)
गिरफ्तार अभियुक्तों ने रूपाहेली, गणवर, कालानाडा, डिग्गी में मुरकिया व नथ चोरी की वारदातों को भी कबूला है। पुलिस ने दोनो आरोपी का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर घटना में संलिप्त अन्य मुल्जिमान एवं माल मशरूका समबन्ध में गहन अनुसंधान कर रही है। प्रेस नोट के माध्यम से बताया गया कि दिनांक 28.10.2024 को थाना लाम्बाहरिसिंह के गाँव रूपाहेली अपने बाडे के बाहर रात्रि में सो रहे बुजुर्ग की कानो की सोने की मुर्किया तोडकर ले जाने की घटना हुई। उसके बाद दिनांक 11.11. 2024 को थाना मालपुरा के गॉव गणवर में अपने घर के बाहर रात्रि में सो रहे बुजुर्ग की कानो की सोने की मुर्किया तोडकर ले जाने की घटना हुई। दिनांक 16.11.2024 को थाना लाम्बाहरिसिंह के गांव कालानाडा में अपने खेत से घर आ रही महिला की नाक की सोने की नथ तोडकर ले जाने की घटना हुई व इसी दिनांक 16.11.2024 को पुलिस थाना डिग्गी में पीनणी रोड डिग्गी पर अपने घर के बाहर से महिला के नाक की नथ तोडकर ले जाने की घटना हुई। इस प्रकार ईलाके में निरन्तर एवं समान तरीका वारदात से नकबजनी व लूटपाट की घटनाये घटित होने से आम जन में व्याप्त असुरक्षा व दहशत के मध्यनजर विकास सांगवान, पुलिस अधीक्षक जिला टोंक द्वारा गंभीरता से लिया जाकर संपति सम्बन्धि अपराधो में अंकुश लगाने हेतु मोटाराम बेनीवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा को निर्देशित किया। जिन्होने वृत्ताधिकारी आशीष प्रजापत के सुपरविजन में मुकेश कुमार थानाधिकारी लाम्बाहरिसिंह व ओमप्रकाश थानाधिकारी डिग्गी के नेतृत्व में टीमो का गठन किया। टीमो द्वारा अथक प्रयासो, तकनीकी आसूचना, बी.टी.एस. व सी.डी. आर. विश्लेषण व मानवीय आसूचना का निरन्तर संकलन किया जाकर उपरोक्त सभी वारदातो को अजांम देने वाली कालबेलिया गैंग के बारे में अहम सुराग लगाया। दौराने आसूचना संकलन द्वारा टोंक, केकड़ी, अजमेर, दूदू, बुंदी, जालोर व भीलवाड़ा आदि जिलों में चोरी व नकबजनी की घटनाओं को निरन्तर अंजाम देना सामने आया।![](http://rajasthanlivenews24.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241126-WA0062-300x169.jpg)
![](http://rajasthanlivenews24.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241126-WA0062-300x169.jpg)
इस गेंग में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विभिन्न टीमों द्वारा तकनीकी व मानवीय आसूचना के आधार पर सुरागरसी की जाकर गेंग के प्रमुख सदस्यों सुरज कालबेलिया पुत्र राजु कालबेलिया निवासी पूर्नवास कॉलोनी बंथली जिला टोंक और रामस्वरूप कालबेलिया पुत्र मिठ्ठू कालबेलिया निवासी रूपाहेली मालपुरा जिला टोंक को दस्तयाब किया गया। जिन्होंने दौराने पूछताछ विभिन्न जिलों के विभिन्न स्थानों से अपनी गैंग के अलग-अलग सदस्यो के साथ 40 से अधिक वारदाते करना कबूल किया है जिनकी पुष्टि तकनीकी साक्ष्यों व दर्ज प्रकरणों से होती है। उक्त गेंग के दोनो सदस्यों को अपराध की घटना में शरीक पाये जाने पर दिनांक 25.11.2024 को प्रकरण संख्या 170/2024 पुलिस थाना लाम्बाहरिसिंह धारा 307 बी.एन.एस में गिरफ्तार किया गया है। जिनसे घटना के सम्बन्ध में अहम खुलासे हुये है। दोनो आरोपीगण का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर घटना में संलिप्त अन्य मुल्जिमान एवं माल मशरूका समबन्ध में गहन अनुसंधान किया जा रहा है।