
Chief Editor
75 वें संविधान दिवस के अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
मालपुरा। युवा कार्यक्रम विभाग, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के माय भारत टोंक तत्वावधान में जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार के निर्देशानुसार कल मंगलवार को नेहरू नवयुवक मण्डल बृजलालनगर मालपुरा द्वारा भारत के संविधान स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मेरा संविधान, स्वाभिमान के संविधान दिवस के अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मालपुरा में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व सामुहिक संविधान प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत की संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर, पुष्पांजलि अर्पित की।

माय भारत टोंक स्वयंसेवक नरेन्द्र कुमार वर्मा ने मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य,संवैधानिक मूल्यों, अधिकारों की जानकारी,क़ानूनी जानकारी देते हुए कहा कि विफलता ही सफलता की कुंजी है, ऐसे कार्यक्रमों से न केवल छात्रों का ज्ञान बढ़ता है, बल्कि उनमें प्रतिभा भी झलकती है। आवासीय विद्यालय के अनामिका बैरवा, उगन्ता चौधरी ने सामुहिक संविधान प्रस्तावना वाचन करवाया। मण्डल सचिव गिरधारी ठागरिया ने बताया कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के प्रश्न भारत के संविधान का निर्माण, अधिकार और स्वतंत्रता तथा मेरा संविधान , मेरा स्वाभिमान,संवैधानिक सिद्धांत पर आधारित थे।
इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मालपुरा के अनामिका बैरवा, उगन्ता चौधरी, विजेता मीणा, राजेश विजय, नेहरू नवयुवक मण्डल बृजलालनगर मालपुरा अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार वर्मा, सचिव गिरधारी ठागरिया ने अपने विचार व्यक्त किए। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में ने पहला स्थान नीतू गोस्वामी,दूसरा स्थान पायल बैरवा ने प्राप्त किया। विजेता प्रतिभाओं को माला पहनाकर कर माय भारत बैंज,पेन देकर सम्मानित किया गया साथ ही उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।