कैदियों के लिए केरम बोर्ड व पुस्तकें उप कारागृह में की भेंट
मालपुरा (टोंक)। उपकारागृह मालपुरा में रविवार को रोटरी क्लब मालपुरा सिटी द्वारा कैदियों के लिए गेम्स व ज्ञानवर्धक पुस्तकें जेलर महावीर प्रसाद को भेंट की गई।
इस अवसर. पर रोटेरीयन्स ए.जी. डॉक्टर अंकित जैन, अध्यक्ष डॉक्टर राकेश जैन, सेक्रेटरी सुनील कुमार जैन, वरिष्ठ रोटरीयन राजा राम शर्मा, जानम जैन, बलराम सोलंकी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।