चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात कहावत हुई चरितार्थ
अतिक्रमण फिर लगा धीरे धीरे पैर पसारने
24 नवम्बर 2024, रविवार
मालपुरा (टोंक)। नगर पालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ चलाये गए अभियान की गति धीमी क्या पड़ी कि अतिक्रमणकारी फिर से हावी होने लग गए। एसडीएम व कार्यवाहक पालिका ईओ अमित चौधरी द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध चलाए गए अभियान की त्वरित कार्यवाही को देखकर एक बार तो आमजन को लगा कि जल्द मालपुरा शहर अतिक्रमण मुक्त हो जाएगा। पूर्व में पालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाकर कृषि उपज मंडी की सड़क और शहर की मुख्य सड़को पर से हटाए गए अतिक्रमण की हर शहरवासी ने तारीफ की थी। लेकिन एक बार फिर अतिक्रमण धीरे धीरे वापस पैर पसारने लग गया है। पालिका प्रशासन द्वारा चलाए गए अभियान की धीमी पड़ी गति और अतिक्रमणकारियों के बढ़ते होंसले से लगता है कि महज चार पांच दिनों में ही अभियान की हवा निकल गई है। बस स्टेण्ड हो या मुख्य सड़क या फिर शहर का बाजार अतिक्रमणकारी फिर हावी हो रहे हैं।
शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग ट्रक स्टेण्ड क्षेत्र जहां भारी वाहनों की निरन्तर आवाजाही रहती है। जहां आये दिन दुर्घटनाए घटित होती रहती है। वहां मुख्य सड़क पर ही ई मित्र की केबिन लगा दी गई है। केबिन के ऊपर सरस डेयरी बूथ लिखा हुआ है तो बड़े बड़े अक्षरों में श्री श्याम ई मित्र कोपियर्स लिखा है। अब यह भी सोचनीय है कि यह सरस डेयरी बूथ है या फिर ई मित्र की दुकान। पालिका प्रशासन की अनदेखी और अतिक्रमण के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।