
Chief Editor
विधानसभा उपचुनाव में देवली-उनियारा से भारतीय जनता पार्टी के राजेंद्र गुर्जर विजयी
टोंक, 24 नवंबर। विधानसभा उपचुनाव-2024 के तहत देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के लिए शनिवार को राजकीय स्नातकोŸार महाविद्यालय टोंक में पूर्ण निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ मतगणना संपन्न हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सौम्या झा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र देवली-उनियारा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को 41 हजार 121 मतों से पराजित किया। उन्होंने बताया भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर को 1 लाख 599 वोट मिले जबकि निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को 59 हजार 478 वोट मिले।
इनके अतिरिक्त इंडियन नेशनल कांग्रेस के कस्तूर चंद मीना को 31 हजार 385, राइट टु रिकॉल पार्टी के योगेश कुमार शर्मा को 1 हजार 377, निर्दलीय जसराम मीना को 859, दिनेश कुमार प्रजापत को 894, प्रहलाद माली को 1 हजार, 207 शकीलुर्रहमान 1 हजार 84 वोट मिले। नोटा में मतदाताओं द्वारा 1 हजार 519 वोट डाले गए। परिणाम आने के पश्चात विधानसभा क्षेत्र देवली-उनियारा के रिटर्निंग अधिकारी शत्रुघन गुर्जर द्वारा विजयी प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर को प्रमाण-पत्र प्रदान किया।