Breaking News

जिले के पशु चिकित्सा प्रभारी पशुपालकों को एंटी माईक्रोबियल रेजिस्टेंस के प्रति जागरूक करें- डॉ. छोटू लाल बैरवा

जिले के पशु चिकित्सा प्रभारी पशुपालकों को एंटी माईक्रोबियल रेजिस्टेंस के प्रति जागरूक करें- डॉ. छोटू लाल बैरवा
पशुपालन विभाग में एंटीमाईक्रोबियल रेजिस्टेंस सप्ताह का आरंभ

टोंक, 18 नवंबर। एंटी माईक्रोबियल रेजिस्टेंस (ए.एम.आर) सप्ताह का आरंभ एजुकेट, एडवोकेट एक्ट नॉउ की थीम के साथ सोमवार को पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. छोटू लाल बैरवा ने किया। संयुक्त निदेशक ने बताया कि विश्व एंटी माईक्रोबियल रेजिस्टेंस सप्ताह हर वर्ष 18 से 24 नवंबर तक संपूर्ण विश्व में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि जिले के समस्त पशु चिकित्सा प्रभारियों को एएमआर सप्ताह के दौरान पशु चिकित्सालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर पशुपालकों को एंटी माईक्रोबियल रेजिस्टेंस के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए है। एएमआर सप्ताह का उद्देश्य पशुपालकों और किसानों को एंटी बायोटिक्स के अनुचित उपयोग से होने वाले खतरों के प्रति जागरूक करना है।
इस अवसर पर विभाग के संयुक्त निदेशक, डॉ. बैरवा ने जिले के पशुपालकों, पशुचिकित्सकों एवं पशुधन सहायकों को संबोधित करते हुए कहा कि एंटी माईक्रोबियल रेजिस्टेंस सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए एक बढ़ता हुआ खतरा है। जिस पर तत्काल ध्यान देना आवश्यक है। उन्होंने इसके बढ़ते खतरे और इसके नकारात्मक प्रभावों के बारे में सभी को अवगत करवाया।
एंटी बायोटिक्स के अधिक उपयोग से रोगाणुओं में प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है-डॉ. चंद्रशेखर अरोड़ा
वरिष्ठ पशुचिकित्सक चंद्रशेखर अरोड़ा ने कहा कि एंटी बायोटिक्स के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसका अधिक उपयोग करने से पशुआंे के सामान्य संक्रमणों का उपचार करना भी मुश्किल होता है। डॉ. अरोड़ा ने सभी पशुपालकों से अपील कहा कि एंटी बायोटिक्स का उपयोग पशुचिकित्सक की सलाह पर करें। साथ ही, पशुओं को विभिन्न रोगों से बचाव के लिए उनका समय-समय पर टीकाकरण करवाते रहे।
संयुक्त निदेशक ने बताया कि इस दौरान उपनिदेशक डॉ. दिलीप गिदवानी, डॉ. सोनल ठाकुर, डॉ. विजय अग्रवाल, डॉ. सौभाग सिंह चौधरी, डॉ. शिवराज शर्मा, डॉ. दीप्ति मीणा, डॉ. सुनीता रावत, डॉ. आलोक गौड़, डॉ. लक्ष्मण सिंह, डॉ. अविनाश जैन, डॉ. हरीश मीणा, डॉ. विवेकानंद, डॉ. फहीम अख्तर, डॉ. अतुल जैन, डॉ. रामवतार गोयल, पशुधन सहायक दिव्या सैनी, मेघना गौतम, देशराज गुर्जर, नेहा चौधरी, तबस्सुम बानो, प्रवीण चौधरी, टीना सैनी, अमित चौधरी, मोहम्मद फारुख खान, कैलाश चौधरी, दिग्विजय सिंह मीणा, मुकेश चौधरी, रूपवति वर्मा, आरती सैनी, वरिष्ठ सहायक अनिल कुमार बैरवा, संदीप तसेरा, घनश्याम नायक, दीपक बैरवा एवं सालिक खान समेत विभागीय कार्मिक मौजूद रहें।

Check Also

समरावता प्रकरण को लेकर जो भी व्यक्ति अपना पक्ष रखना चाहे निष्पक्ष होकर कह सकते है-संभागीय आयुक्त

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor समरावता प्रकरण को लेकर जो भी व्यक्ति अपना …