Breaking News

सेवा सप्ताह के अंतर्गत दंत परामर्श शिविर किया गया आयोजित

सेवा सप्ताह के अंतर्गत दंत परामर्श शिविर किया गया आयोजित

मालपुरा (टोंक)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सेवा सप्ताह के छठे दिन दंत परामर्श शिविर मालपुरा के बाल संस्कार केंद्र में आयोजित किया गया। बाल संस्कार केंद्र संचालिका सीता दीदी और ममता दीदी ने बताया कि शिविर की शुरुआत मथुरा लाल गुरुजी द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई।

दंत चिकित्सक डॉ. अंकित जैन और नितिन जैन द्वारा सेवा बस्ती के बच्चों को दांतों की सुरक्षा और देखरेख संबंधित परामर्श दिया गया। खंड सेवा प्रमुख रजनीश जैन मैंदवास्या ने बताया कि सेवा सप्ताह में अब तक संघ स्थल, बेसक्या बालाजी, बारादरी बालाजी और छत्रेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण की सफाई के साथ सेवा बस्ती के बच्चों द्वारा गायत्री मंत्र और सरस्वती वंदना का पाठ किया गया है।। अमरचंद मैंदवास्या वरिष्ठ नागरिक संघ मालपुरा द्वारा बच्चों को दंत चिकित्सा किट और फल वितरण किया गया।। इस दौरान आकाश सैनी, अमित सैन, राधे जांगिड, जगमोहन टेलर, कनिश जैन, युवराज गुर्जर, कपिल मेघवंशी सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Check Also

सरकारी चुंगी नाका को नियम विरुद्ध तोड़ने का आरोप, न्यायालय ने दिए प्रकरण दर्ज करने के आदेश

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor सरकारी चुंगी नाका को नियम विरुद्ध तोड़ने का …