Breaking News

राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में मोरला के हिमांशु जांगिड़ ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में मोरला के हिमांशु जांगिड़ ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

मालपुरा (टोंक) : 68 वीं राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता 2024, 19 वर्ष छात्र/छात्रा नाडियाद खेड़ा गुजरात में 15 नवम्बर से 16 नवम्बर 24 तक आयोजित में हिमांशु जांगिड़ पुत्र रामराज जांगिड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरला, तह- मालपुरा, जिला – टोंक ने राजस्थान टीम की ओर से खेलते हुए इण्डियन राउंड तीरंदाजी में जीता ब्रॉन्ज मेडल।

हिमांशु जांगिड़ ने राष्ट्रीय स्तर पर ब्रॉन्ज मेडल जीतकर किया राजस्थान के साथ क्षेत्र व विद्यालय का नाम रोशन। हिमांशु को इस सफलता पर मिल रही है बधाई एवं शुभकामनाएं।

Check Also

तैय्यब नकवी जिला जयपुर कार्यकारी जिलाध्यक्ष नियुक्त

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor तैय्यब नकवी जिला जयपुर कार्यकारी जिलाध्यक्ष नियुक्त मालपुरा …