
Chief Editor
विद्यार्थियों के दल ने अविकानगर संस्थान का किया भ्रमण
मालपुरा (टोंक)। केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर में शनिवार को एक दिवसीय भ्रमण के लिए पहुंचे बीएन अकेडमी स्कूल नरवरिया बगरू जयपुर के कक्षा 1 से 10 वीं के स्टूडेंट्स को दुम्बा भेड़, अविशान भेड़, खरगोश सेक्टर एवं टेक्नोलॉजी पार्क के साथ ऊन प्लांट का भ्रमण डॉ अमर सिंह मीना वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं मोहन सिंह द्वारा करवाया गया।
साथ ही सभी बच्चो को निदेशक आवास पर निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने भी कृषि ओर पशुपालन के बारे मे विस्तार से जानकारी दी।