Breaking News

03 लाख 21 हजार तीन सौ तीन रुपये गौशाला सहयोगार्थ किए भेंट

03 लाख 21 हजार तीन सौ तीन रुपये गौशाला सहयोगार्थ किए भेंट
मालपुरा (टोंक)। श्री राम कथा आयोजन समिति और भारत विकास परिषद मालपुरा की संयुक्त बैठक मंगलवार शाम महेश सेवा सदन मालपुरा में आयोजित हुई। जिसमें रामकथा महोत्सव एवं भारत विकास परिषद के कोषाध्यक्ष ज्ञानचन्द जैन टोरडी ने श्री राम कथा आयोजन के समस्त आय व्यय का विवरण सदन के समक्ष प्रस्तुत किया। आय व्यय के ब्यौरे को सदन में उपस्तिथ सदस्यों ने सर्व सहमति से अनुमोदित किया गया। रामकथा महोत्सव एवं भारत विकास परिषद के प्रवक्ता दिनेश विजयवर्गीय ने बताया कि रामकथा आयोजन से सभी खर्च काटने के बाद कुल अक्षर तीन लाख इक्कीस हजार तीन सौ तीन (321303) रुपये की बचत रही। आयोजन से पूर्व में ही तय हो चुका था कि आयोजन से जो भी राशि शेष बचेगी वो सर्वदेवमयी गौमाता की सेवार्थ श्री गोपाल गौशाला सदरपुरा रोड़ मालपुरा में जाएगी।
समिति सदस्यों ने बची हुई शेष राशि तीन लाख इक्कीस हजार तीन सौ तीन रुपये में से (300303) का चैक श्री गोपाल गौ सेवा समिति सदरपुरा रोड मालपुरा के प्रतिनिधि गिरधारी आगीवाल को सदन में मौके पर ही सौंपा दिया गया। एवं शेष राशि 21000 रुपये निर्माणाधीन श्री रामनारायण गोशाला मालपुरा को देने का निर्णय किया गया। सदन में उपस्तिथ भारत विकास परिषद अध्यक्ष रामजीलाल शर्मा, व्यवस्थापक रामबाबू परतानी ने श्री राम कथा के सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। कोषाध्यक्ष ज्ञानचन्द जैन, महामंत्री त्रिलोक विजय, ताराकांत पाठक, कमलेश श्रंगी, चेतन शर्मा, भागचन्द शर्मा, ओमप्रकाश जैन, बालूराम गुर्जर, अशोक साहू एडवोकेट, सहित मीटिंग में रामकथा समिति एवं भारत विकास परिषद के सदस्य उपस्तिथ थे।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …