
Chief Editor
पार्श्वनाथ जैन मंदिर में आज हुआ दस लक्षण पर्व का प्रथम विधान का आगाज
मालपुरा (टोंक)। श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर गांधी पार्क मालपुरा में आज दस लक्षण पर्व का प्रथम विधान का आगाज आर्यिका 105 श्री विष्णु प्रभा माताजी और आर्यिका 105 श्री सुरम्य माताजी के सानिध्य में प्रारंभ हुआ। इस दस लक्षण विधान के सोधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य बसंती लाल, मुन्ना लाल, सम्यक कुमार पंवालिया ने तथा आज की शांति धारा करने का चिरंजी लाल, देवेंद्र कुमार, संजय कुमार लावा वालो ने प्राप्त किया। विधान की पूरी पूजा का उच्चारण आर्यिका संघस्त ब्रह्मचारिणी शेली दीदी ने किया। इस विधान में लगभग 250 इंद्र – इंद्राणियो ने भाग लेकर पूरा आनंद लिया।