
Chief Editor
25 विद्यार्थियों को वितरित किए निःशुल्क पोशाक और जूते
मालपुरा (टोंक)। ग्राम आमली बागरिया ढाणी में ग्रामोत्थान संस्थान नगर एवं जीव दया फाउंडेशन के सहयोग से बागरिया समुदाय के गरीब वंचित बच्चों को फ्री स्कूल पोषण शिक्षा कार्यक्रम में 25 छात्र- छात्राओं को स्कूल ड्रेस व जूते ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों एवं ग्राम विकास कमेटी के अध्यक्ष बाबूलाल बागरिया एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय बागरियां ढाणी आमली के प्रधानाध्यापक रामगोपाल शर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निरमा चौधरी और संस्थान के सचिव रामकिशोर प्रजापत द्वारा सभी बच्चों को शिक्षा से जोड़कर पौष्टिक आहार में दूध बिस्किट वितरण किया गया। इस मौके पर बालक बालिकाओं के अभिभावक भी मौजूद रहे।