Breaking News

गुरू गोविंद दोऊ खड़े, काके लागूँ पायँ, बलिहारी गुरू अपने गोविंद दियो बताय : अम्बालाल चौधरी

गुरू गोविंद दोऊ खड़े, काके लागूँ पायँ, बलिहारी गुरू अपने गोविंद दियो बताय : अम्बालाल चौधरी
मालपुरा (टोंक)। तिलक बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय दूदू रोड़ मालपुरा में आज गुरुवार को भारतीय परम्परा के अनुमार शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
स्कूल निदेशक अम्बालात चौधरी ने गुरु के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को बताया कि “गुरू गोविंद दोऊ खड़े, काके लागूँ पायँ, बलिहारी गुरू अपने गोविंद दियो बताय’ हम सभी में कभी न कभी इस दोहे का पाठ जरूर किया होगा। संत कबीर दास के लिखे इस दोहे में एक व्यक्ति के जीवन में गुरू की अहमियत और उनके प्रति शिष्य का आदर साफ दिखाई देता है। हम सभी के जीवन में टीचर्स की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। हमें समाज में रहने और आगे बढ़ने की सीख देने के साथ- साथ शिक्षक हमें जीवन जीना भी सिखाते हैं। वह न सिर्फ हमारे वर्तमान को संवारते हैं, बल्कि हमारा भविष्य भी निखारते हैं। इस अवसर पर छात्रा कोमल चौधरी ने निदेशक व छात्र सुनील ने प्रधानाचार्य, छात्रा खुशी सोनी व केशव शर्मा ने शिक्षक की विद्यालय में भूमिका निभाई। इस अवसर पर शाला निदेशक अम्बालाल चौधरी, जगमोहन शर्मा प्रधानाचार्य, धर्मराज उप प्रधानाचार्य, शिक्षक हनुमान वर्मा, रामधन चौधरी, गौरी शंकर टेलर व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Check Also

जल संरक्षण अभियान पंरपरा और भविष्य दोनों को सहेजने का प्रयास-राजेंद्र गुर्जर

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor जल संरक्षण अभियान पंरपरा और भविष्य दोनों को …