Breaking News

अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने राजकीय संप्रेषण गृह का निरीक्षण किया

अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने राजकीय संप्रेषण गृह का निरीक्षण किया
टोंक, 5 सितंबर। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टोंक के सचिव दिनेश कुमार जलुथरिया ने गुरुवार को जिला राजकीय संप्रेषण गृह टोंक का निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान सचिव ने संप्रेषण गृह में स्टाफ की स्थिति, गृह की भौतिक संरचना, किशोरों की संख्या, दस्तावेजीकरण, गृह में निवास किशोरों के लिए स्वास्थ्य जांच, पर्याप्त रोशनी, रोशनदान, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, संस्था में खाद्य वस्तुओं, जल भंडारण की वैकल्पिक व्यवस्था, आपात विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था का निरीक्षण किया।

साथ ही, किशोरों की काउंसलिंग परामर्शदाता, मनोरंजन, कौशल शिक्षण की व्यवस्था, डाइट स्केल, आवासित किशोरों के पूरे दिवस का शेड्यूल आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर में कर्मचारियों की कई दिनों की उपस्थिति दर्ज नहीं होने पर उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिए। किशोरों द्वारा बैरक की सफाई स्वयं द्वारा करने पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
आगामी लोक अदालत को लेकर ली बैठक
अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने आगामी 28 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए बैठक ली। बैठक में बैंकों एवं बीमा कंपनियों से संबंधित प्री-लिटिगेशन एवं लंबित श्रेणी के प्रकरणों को आपसी राजीनामे के माध्यम से निस्तारित किए जाने पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञान प्रकाश नवल, एलडीएम टोंक, समस्त राष्ट्रीयकृत एवं निजी बैंकों तथा राष्ट्रीयकृत एवं निजी बीमा कंपनियों के प्रबंधक उपस्थित रहें।

Check Also

पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज ने पाई पंगत प्रसादी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज …