आतिशबाजी के अस्थाई अनुज्ञा पत्र के आवेदन आमंत्रित
टोंक, 4 सितंबर। दीपावली के पर्व पर जिले में विस्फोटक आतिशबाजी के अस्थाई अनुज्ञा पत्र 19 अक्टूबर से 3 नवंबर की अवधि के लिए जारी किए जायेंगे।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि विस्फोटक नियम के तहत आवेदकों द्वारा निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। एडीएम ने बताया कि आवेदक अपना आवेदन पत्र आवक अनुभाग कलेक्ट्रेट, टोंक में प्रस्तुत करें। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र के साथ प्रस्तावित स्थल का ब्ल्यू प्रिंट की 4 प्रतियां, आसपास के व्यवसायिक स्थल की स्थिति एवं पासपोर्ट साईज की 2 नवीनतम फोटो संलग्न करें।