जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा
टोंक, 16 अगस्त। जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने शुक्रवार को जिले के अतिवृष्टि और जल भराव प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। जिला कलेक्टर ने उपखंड पीपलू के ग्राम बगड़ी, खेड़ा एवं बगड़ी-पीपलू रपट का जायजा लिया। जिला कलेक्टर ने बगड़ी-पीपलू रपट पर मौजूद पुलिस के जवानों को लोगों की आवाजाही रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत सरपंच को लोगों से रपट पर न जाने की समझाइश करने के लिए कहा। इसके बाद जिला कलेक्टर ने उपखंड निवाई के मनोहरपुरा-जोधपुरिया धाम जाने वाले सड़क मार्ग पर मांशी नदी के तेज बहाव से क्षतिग्रस्त हुए रपट का निरीक्षण किया। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता से दूरभाष पर बात कर नदी का बहाव कम होने पर रपट की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उपखंड अधिकारी सुरेश कुमार हरसौलिया भी मौजूद रहे।
माशी बांध का किया दौरा, लोगों से की समझाइश
जिला कलेक्टर ने उपखंड क्षेत्र निवाई के सबसे बड़े बांध मांशी बांध का दौरा कर बांध से पानी की निकासी एवं सुरक्षा की दृष्टि से जायजा लिया। वहां मौजूद लोगांे से समझाइश करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि बांध के जल भराव एवं नदी नालों के तेज बहाव से दूर रहे। किसानों के फसल खराब का मुआवजा दिलाने की बात पर जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन द्वारा गिरदावरी कराने के निर्देश दिए गए है। रिपोर्ट आने पर नुकसान के आधार पर किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी सुरेश कुमार हरसौलिया को जलभराव वाले क्षेत्रों में राहत कार्य मुस्तैदी से किए जाने के निर्देश दिए।
Check Also
जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सौम्या झा ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए
🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सौम्या झा ने ड्यूटी …