Breaking News

उम्मेद भवन पैलेस में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व महाराजा श्री गज सिंह की हुई शिष्टाचार भेंट 

उम्मेद भवन पैलेस में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व महाराजा श्री गज सिंह की हुई शिष्टाचार भेंट 

उपराष्ट्रपति की धर्मपत्नी सुदेश धनखड़ व महारानी हेमलता राज्ये भी थी उपस्थित

मारवाड़ की कला, संस्कृति, इतिहास व पर्यटन क्षेत्र सहित विभिन्न विषयों पर हुई एक घंटा चर्चा

जोधपुर 10 अगस्त। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व महाराज गज सिंह की आज शनिवार को प्रातः 9:30 बजे से 10:30 बजे तक उम्मेद भवन पैलेस में शिष्टाचार भेंट हुई। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति की धर्मपत्नी  सुदेश धनखड़ व महारानी हेमलता राज्ये भी उपस्थित थी। महाराजा गज सिंह ने उपराष्ट्रपति धनखड़ का व महारानी हेमलता राज्ये ने धनखड़ का बुके भेंट कर स्वागत किया।

मारवाड़ की कला, संस्कृति, इतिहास व पर्यटन पर हुई चर्चा
इस दौरान उपराष्ट्रपति व महाराजा के बीच मारवाड़ की कला ,संस्कृति, इतिहास व पर्यटन पर चर्चा हुई। जोधपुर के संस्थापक राव जोधा व जोधपुर की स्थापना पर भी बातचीत हुई। उपराष्ट्रपति ने उम्मेद भवन पैलेस की स्थापत्य कला की सराहना की। बातचीत के दौरान महाराजा गज सिंह ने अपने राज्यसभा कार्यकाल के अनुभव भी सांझा किये। बातचीत में स्वर्गीय महाराजा हनवन्त सिंह के चुनाव के बारे में भी चर्चा हुई। उपराष्ट्रपति ने महाराजा को दिल्ली आकर नया संसद भवन देखने का न्यौता दिया । महाराजा ने इसके लिए आभार प्रकट किया।
महाराजा ने पुस्तक भेंट की 
महाराजा गज सिंह ने उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ को स्वर्गीय महाराजा हनवन्त सिंह पर लिखित फोटो बुक “ए शॉर्ट यट एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी लाइफ – महाराजा हनवन्त सिंह फोटो मेमोरी ” भेंट की व महारानी हेमलता राज्ये ने सुदेश धनखड़ का शॉल ओढाकर स्वागत किया। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने महाराजा श्री गज सिंह को नए पार्लियामेंट भवन के समय जारी सिक्का व पुस्तक भेंट की।

Check Also

जल संरक्षण अभियान पंरपरा और भविष्य दोनों को सहेजने का प्रयास-राजेंद्र गुर्जर

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor जल संरक्षण अभियान पंरपरा और भविष्य दोनों को …