Breaking News

28 साल बाद छलका टोरडी सागर, जिला कलेक्टर ने किया डेम का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सतर्क रहने के निर्देश

28 साल बाद छलका टोरडी सागर, जिला कलेक्टर ने किया डेम का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सतर्क रहने के निर्देश

जिला प्रशासन ने किया प्रभावित क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी
टोंक, 5 अगस्त। टोंक जिले में लगातार हो रही बरसात के बाद क्षेत्र के बांधों में पानी की जबरदस्त आवक हुई है। कई छोटे-बड़े बांध ओवरफ्लो हो गए हैं। जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने सोमवार को मालपुरा क्षेत्र का दौरा किया तथा टोरडी सागर बांध का जायजा लिया। लगभग 28 वर्ष बाद टोरडी सागर बांध की चादर चलने की पूरी संभावना बनी हुई है। बांध में 30 फुट पानी की आवक हो गई है।
जिला कलेक्टर ने बांध का सुरक्षा की दृष्टि से जायजा लेते हुए उपखंड प्रशासन एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान कार्यवाहक एसडीएम कपिल शर्मा, एएसपी रामकुमार कस्वा, जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता अशोक कुमार जैन, डीएसपी महेंद्र कुमार मीणा, थाना प्रभारी चेनाराम बेड़ा सहित अधिकारी मौजूद रहे।
जिला प्रशासन ने किया प्रभावित क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी
जिला प्रशासन ने जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के मध्य नजर जलभराव, तेज बहाव वाले इलाकों, बांध से प्रभावित गांव, रपटा एवं एनिकट वाले क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने आमजन से नदी-नालों, तालाबों एवं एनिकटों से दूर रहने की अपील की है। साथ ही, सुरक्षात्मक उपाय के लिए आमजन जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष कलेक्ट्रेट टोंक के दूरभाष नंबर 01432-245035 पर सूचना दे सकते है।
जिला प्रशासन ने उपखंड मालपुरा के टोरडी सागर बांध के प्रभावित क्षेत्र वाले गांव टोरडी, घाटी, कड़ीला, तिलांजू, देवलिया, अलियारी, डूंगरीखुर्द, करेलिया, झारेली, बालापुरा, शेरगढ, रायपुरिया, मनोकिया, केरवालिया, गुंजा, जानकीपुरा, डूंगरीकला, देवली पट्टी, भावलपुर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही, जंवाली रपटा, खुरेड़ी रपटा, डूंढ़या रपटा, खुुरेड़ी, मुमाणा देवरी एवं सिसोला एनिकट तथा प्रभावित सड़क मार्ग स्टेट हाईवे 37 मालुपरा से टोडारायसिंह, टोरडी से शेरगढ, टोरडी से रायपुरा, मंडा से बाएडा, नानेर से हमीरपुर, नानेर से करीमनगर, नानेर से हनोतिया, ठाटा से जवाली मालपुरा रोड़, पासरोटया झिराना रोड़ नानेर टोडारायसिंह रोड़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
इसके साथ ही, निवाई क्षेत्र के मांशी बांध के प्रभावित क्षेत्र वाले गांव गुड्डारामदास, नौरंगपुरा, कचौलिया, प्यावड़ी, लोहरवाड़ा एवं मालपुरा क्षेत्र के चांदसेन बांध के भीपुर, ढोला का खेडा, चबराना, कुटका के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

Check Also

देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज का विशेष योगदान : मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज …