
Chief Editor
सीता देवी ने पूजा अर्चना के बाद दिखाई बसों को हरी झंडी
टोडारायसिंह (केकड़ी)। उपखण्ड के ग्राम भांसू में श्री श्याम परिवार सेवा समिती का शुभारंभ आज 4/8/2024 सुबह 8.00 बजे सीता देवी पत्नी घासी लाल चौधरी के कर कमलों द्वारा बसों की पूजा अर्चना कर किया गया।
पूजा अर्चना के बाद सीता देवी ने बसों को हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया। जिसमें समाजसेवी व भामाशाह घासी लाल चौधरी द्वारा समिती को सहयोग भी दिया गया। इस दौरान एड. शंकर ढाका एवं समिति के पदाधिकारी एवं समिति के सदस्य तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे। समिति द्वारा सभी अतिथियों को साफा माला व सांवलिया सेठ जी की तस्वीर भेंटकर स्वागत सम्मान किया गया।