Breaking News

बीसलपुर बांध से पवित्र जल भरकर कावड़िये हुए रवाना

टोडारायसिंह रिपोर्टर उमाशंकर शर्मा

बीसलपुर बांध से पवित्र जल भरकर कावड़िये हुए रवाना

बीसलपुर (केकड़ी)। टोडारायसिंह डूंगरी खुर्द व दतोब गांव के कावड़ यात्री आज सुबह 5:00 बजे बीसलपुर बांध से पवित्र जल भरकर डूंगरी खुर्द गांव के लिए रवाना हुए।

टोडारायसिंह में 108 एम्बुलेंस ईएमटी चेतन गुर्जर व पायलट बुद्धि प्रकाश चौधरी, सीताराम चौधरी द्वारा कांवड़ यात्रियों का स्वागत किया गया। उसके पश्चात कावड़ यात्रियों को विश्राम स्थल पर ठहराकर उन्हें अल्पाहार करवा कर सेवा की।

Check Also

देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज का विशेष योगदान : मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज …