टोडारायसिंह रिपोर्टर उमाशंकर शर्मा
बीसलपुर बांध से पवित्र जल भरकर कावड़िये हुए रवाना
बीसलपुर (केकड़ी)। टोडारायसिंह डूंगरी खुर्द व दतोब गांव के कावड़ यात्री आज सुबह 5:00 बजे बीसलपुर बांध से पवित्र जल भरकर डूंगरी खुर्द गांव के लिए रवाना हुए।
टोडारायसिंह में 108 एम्बुलेंस ईएमटी चेतन गुर्जर व पायलट बुद्धि प्रकाश चौधरी, सीताराम चौधरी द्वारा कांवड़ यात्रियों का स्वागत किया गया। उसके पश्चात कावड़ यात्रियों को विश्राम स्थल पर ठहराकर उन्हें अल्पाहार करवा कर सेवा की।