Breaking News

जिला कलेक्टर ने किया उपखंड क्षेत्र पीपलू का दौरा, अधिकारियों को दिए अलर्ट रहने के निर्देश

जिला कलेक्टर ने किया उपखंड क्षेत्र पीपलू का दौरा, अधिकारियों को दिए अलर्ट रहने के निर्देश
टोंक, 2 अगस्त। जिले में पिछले दो दिन से हो रही बारिश से उत्पन्न हुए हालातों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को भी जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने उपखंड क्षेत्र पीपलू का दौरा किया। उन्होंने गुरुवार रात टूटे बोरखंडीकलां लघु बांध के मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया।

ग्रामीण सुखलाल, सोहन एवं श्योजी ने बताया कि बांध टूटने पर उपखंड प्रशासन ने बचाव एवं राहत की त्वरित कार्यवाही की। इसके बाद जिला कलेक्टर ने बगड़ी रोड़ पर स्थित मासी रपटे पर जल बहाव एवं हालातों को देखा। उन्होंने तहसीलदार इंद्रजीत चौहान को रपटे पर अधिक पानी को देखते हुए लोगों के आवाजाही को दोनो तरफ से रोकने के निर्देश दिए। साथ ही, मौके पर मौजूद जल संसाधन के कनिष्ठ अभियंता मुकेश गुर्जर को छोटे-बड़े बांधों में जल आवक पर निरंतर निगरानी रखने के निर्देश दिए।

Check Also

पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज ने पाई पंगत प्रसादी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज …