
Chief Editor
मोहम्मद इस्लाम पु.अ. हुए सेवानिवृत
मालपुरा (टोंक)। मोहम्मद इस्लाम पु०अ० रा०३० मा०वि०पचेवर से हुए सेवानिवृत। मोहम्मद इस्लाम ने 32 वर्ष की राजकीय सेवा का दायित्व पूर्ण निष्ठा के साथ करते हुए राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा सौंपी गई निर्वाचन विभाग, सांख्यिकी विभाग, खेल विभाग व राज्य सरकार और केन्द्र सरकार की सभी फ्लैगशिप योजनाओं को कर्त्तव्य निष्ठा के साथ पूर्ण करने का हमेशा सार्थक प्रयास किया है। मोहम्मद इस्लाम ने पुस्तकालय, वाचनालय के साथ-साथ खेल विभाग में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
मोहम्मद इस्लाम की सेवा का प्रारंभिक काल शेखावाटी सीकर जिले में बीता। उसके बाद टोंक जिलों में इन्होंने अपनी सेवाएं दी। इस दौरान इन्होंने हजारों की तादाद में राज्य स्तरीय एवं सैकड़ो की तादाद में नेशनल स्तर के खिलाड़ी तैयार किए हैं और प्रतिनिधित्व भी करवाया है। इन्हीं के तैयार किए गए खिलाड़ियों ने राजस्थान टीम का नेतृत्व भी किया है।
यही नहीं एशियन गेम में भी इनकी एक शिष्या खिलाड़ी रजिया खत्री का भारतीय टीम में चयन हुआ था। सीकर जिला कलेक्टर ने इन्हे 2002 में सीकर जिला में सॉफ्टबॉल के जनक एवम अंतरराष्ट्रीय निर्णायक के रूप में सम्मानित किया। टोंक जिले में आने के बाद मालपुरा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ो खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय व कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का और मालपुरा का नाम रोशन किया है। कोरोना काल में भी इन्होंने उत्कृष्ठ सेवाएं दी है।