Breaking News

निमेड़ा में अतिवृष्टि के चलते बाढ़ के हालात, रोड पर पानी भरने से यातायात बाधित

निमेड़ा में अतिवृष्टि के चलते बाढ़ के हालात, रोड पर पानी भरने से यातायात बाधित

फागी (दूदू)।  उपखंड क्षेत्र के ग्राम निमेडा, मेहंदवास व फागी क्षेत्र में लगातार 2 दिन से हो रही अतिवृष्टि के कारण में आमजन को काफी कठिनाइयां व परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसी के कच्चे मकान ढह गए, किसी की दीवारें गिर गई तो किसी के घरों में पानी भर गया.

जयपुर-भीलवाड़ा स्टेट हाईवे पर फागी से निमेडा तक तीन जगह तालाबों के टूट जाने से व खेतों के पानी की आवाक सड़क पर आ गई जिससे सड़क पर तीन-चार फीट पानी सड़क के ऊपर से निकल रहा है. निमेड़ा में नर्सरी के पास पानी के तेज बहाव व नाले का पानी व खेतों का पानी सड़क पर से दो-तीन फीट ऊंचाई पर तेज रफ्तार से चल रहा है. फागी थाना इंचार्ज मनोज बेरवाल के निर्देशन पर निमेड़ा चौकी इंचार्ज रमेश चौधरी व सिपाही बनवारी लाल व रामसहाय मौके पर पहुंचे और पानी के दोनों तरफ खड़े रहकर आमजन व राहगीरों को सुरक्षित पानी में से निकाल कर यातायात को सुचारू करवाया।

Check Also

पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज ने पाई पंगत प्रसादी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज …