Breaking News

एक एक पौधा कई जिंदगीयों के लिए पीढ़ियों तक वरदान साबित होगा : पूनम चॉयल

एक एक पौधा कई जिंदगीयों के लिए पीढ़ियों तक वरदान साबित होगा : पूनम चॉयल

महादेव गौ शाला मे किया पौधरोपण, नि:शुल्क लाइब्रेरी का भी किया अवलोकन

मेड़ता।  मेड़ता सिटी के महादेव गौशाला डांगावास की महादेव वाटिका के पास स्थित रामसरोवर के घाट पर मेड़ता उपखण्ड अधिकारी पूनम चॉयल के सानिध्य मे व पूर्व विधायक रामचंद्र जारोड़ा, तहसीलदार रामसिंह गुर्जर, समाजसेवी अमित टाक के आतिथ्य मे पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित कर छायादार व फलदार सौ पौधे लगाए गए।

इस मोके पर उप जिला कलक्टर पूनम चॉयल ने कहा की पौधे लगाना और उनकी सुरक्षा करना बहुत बड़ा पुण्य का काम है। मनुष्य के जीवन में इससे बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं जो सकता। एक एक पौधा कई जिंदगियों के लिए पीढ़ियों तक बहुत बड़ा वरदान साबित होता है।

साथ ही पूर्व विधायक ने नागौर जिला गौ शाला संघ अध्यक्ष रामजीवण डांगा को बधाई देते हुए कहा किस्मत वाला ही इस पुनीत कार्य को अंजाम देता है। ज्ञात रहे महादेव गौशाला में ही रामजीवण डांगा द्वारा एक हजार वृक्ष लगाकर महादेव वाटिका का निर्माण किया गया है जो आज ऑक्सीजन का हब बन कर सामने आई है।

मौके पर ही अतिथियों द्वारा गौशाला द्वारा संचालित निशुल्क लाइब्रेरी का भी अवलोकन किया गया जिसमे प्रतियोगियों से भी रूबरू हुए तथा रामजीवण डांगा ने जिले भर की गौशालाओ में आवशयक रूप से पौधरोपण कार्यक्रम की भी बात कही। इस मोके पर डॉ. तुलसीराम, दौलतराम गोदारा, सुलेमान खान, रामनिवास कमेडिया, परसा राम, ओमप्रकाश, आशाराम धोलिया, सहित अनेक गणमान्यजन तथा प्रतियोगी मौजूद रहे।

Check Also

नवनियुक्त जार ब्लॉक अध्यक्ष महेश शर्मा के सम्मान में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor नवनियुक्त जार ब्लॉक अध्यक्ष महेश शर्मा के सम्मान …