Breaking News

गैस टैंकर रिसाव पर पाया काबू, प्रशासन ने की कड़ी मेहनत

गैस टैंकर रिसाव पर पाया काबू, प्रशासन ने की कड़ी मेहनत

सिरोही।  मंडार से होकर गुजर रहे दिल्ली कांडला नेशनल हाईवे पर सुबह करीब 11 बजे रेवदर की ओर जा रहे गैस की टंकी भरे टैंकर में अचानक गैस रिसाव होना शुरू हो गया। जिस पर टैंकर चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए टैंकर को टोल टैक्स के आगे आबादी से दूर जाकर एक जगह पर खड़ा कर दिया एवं इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।

सूचना पर मंडार थाना अधिकारी रविंद्रपाल सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे एवं स्थिति को देखते हुए रेवदर डिप्टी रूपसिंह इंदा को अवगत करवाया एवं मौके पर डिप्टी तथा उपखंड अधिकारी सुबोध सिंह चारण एवं तहसीलदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लेकर सिरोही,आबूरोड, पिंडवाड़ा की फायर ब्रिगेड की टीम एवं गेल इंडिया तथा ओएनजीसी के अधिकारियों को मौके पर बुलवाकर पानी का छिड़काव करना शुरू कर दिया जिससे रिसाव थोड़ा कम हुआ। इसके बाद अधिकारियों ने लीकेज वाले स्थान को सही किया एवं तब जाकर प्रशासन एवं ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

टैंकर में अचानक गैस रिसाव होने के कारण अगर टैंकर आबादी क्षेत्र में ही रुक जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। आबादी क्षेत्र में गैस रिसाव रोकने में दिक्कत हो सकती थी लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

गैस लीकेज होने की सूचना मिलने पर प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा एवं मंडार थाना अधिकारी रविंद्रपाल सिंह भी गैस टैंकर से हो रहे गैस रिसाव वाले स्थान पर पहुंचे एवं सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद गैस रिसाव पर काबू पाया।

टैंकर से गैस रिसाव होने के चलते आवागमन को भी रोका गया। मंडार तीन बत्ती से लेकर गुंदरी चेक पोस्ट तक भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगी रही, वहीं दूसरी तरफ दीपक ढाबा से लेकर सोनेला तक आवागमन रोका गया।

Check Also

जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सौम्या झा ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सौम्या झा ने ड्यूटी …