टोडारायसिंह रिपोर्ट उमाशंकर शर्मा
डीजे पर भजनों की धुन पर व ढोल नगाड़ों के बीच कावड़ियों ने लगायें हर हर महादेव के जयकारे
टोडारायसिंह। सावन के पवित्र माह में पोकी नाड़ी विकास समिति केकड़ी के तत्वावधान में ग्यारहवीं बार कावड़ यात्री पहले केकड़ी से जल भर कर कावड़ यात्री बीसलपुर महादेव स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक करते थे। मगर पहली बार शिव मंदिर से विधिवत पूजा अर्चना के बाद सुबह बीसलपुर बांध से कावड़ में पवित्र जल भरकर श्री बालाजी धाम शिव मंदिर केकड़ी लेकर जाएंगे। 40 कावड़ यात्रियों का जत्था आज बीसलपुर बांध से पवित्र जल भरकर परंपरागत परिधान पहने कांवड़ियों ने भोलेनाथ के जयकारों के साथ कावड़ यात्रा का शुभारंभ किया।
कावड़ यात्रा में डीजे पर भजनों की धुन पर व ढोल नगाड़ों के बीच कावड़ियों ने लगायें हर हर महादेव , भोले नाथ के जयकारों से गूंजायमान रहा। कावड़ यात्रा के दौरान रास्ते में जोगिडा़ बालाजी मंदिर परिसर में केकड़ी विधानसभा प्रभारी इन्दू शेखर शर्मा , व्यायाम शाला संचालक राजू बजरंगी ने कावड़ यात्रियों को अल्पाहार करवाया।
कावड़ यात्री आज बघेरा गांव में रात्रि विश्राम करेंगे और कल श्री बालाजी धाम शिव मंदिर जयपुर रोड केकड़ी में कावड़ यात्रियों द्वारा जलाभिषेक किया जाएगा। कावड़ यात्रा के दौरान राजा राम सैनी, दशरथ शर्मा पंचायत समिति सदस्य, जगदीश सैनी, पिंटू सैनी, हनुमान सैनी, रामदेव जाट, सूरज कुमार सहित सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित थे।