
Chief Editor
कलेक्टर के अतिरिक्त निजी सचिव के घर आभूषण चमकाने के बहाने सोने के जेवरात ठगी कर भागे बदमाश
चित्तौड़गढ़।
शुक्रवार को दिनदहाड़े सदर थाना क्षेत्र में प्रताप नगर के निकटवर्ती सेठ सांवरिया कॉलोनी में कलेक्टर के अतिरिक्त निजी सहायक शांतिलाल सुथार के निवास पर पहुंचे। बदमाशों ने उनकी पत्नी से जेवर चमकाने के नाम पर करीब 7 तोला सोने के जेवर ठग लिए और मौके से फरार हो गए।
शुक्रवार करीब 11 से 11:30 बजे के दरमियान दो लोग कॉलोनी में पहुंचे आभूषण चमकाने की बात कही। दो तीन घरों में दस्तक देकर महिलाओ से बात की लेकिन बात नहीं बनी। इस दौरान बदमाश सहायक निजी सचिव शांतिलाल सुथार के घर पहुंच कर उनकी पत्नी श्रीमती सरस्वती से तांबे के बर्तन चमकाने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि उन लोगों के कहने पर कुछ बर्तन दिए चिन्हे चमका दिया, इसके बाद एक चांदी का आभूषण चमकाया फिर उनको कहा कि आपके सोने के गहने भी उतार दो इनको भी चमका देंगे। इस पर श्रीमती सरस्वती ने अपने हाथ के कड़े चैन व अन्य जेवर उन्हें दे दिए उन लोगों ने जेवर लेकर चमकाने के लिए पानी में डालकर ना नुकुर के बावजूद बदमाश स्वयं चूल्हे पर गर्म करने के लिए चढाकर वहां से चले गए, और जब तक सरस्वती अपने साथ ठगी का अन्दाजा लगा पाती तब तक दोनों बदमाश फरार हो गए।
इसकी सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर आलोक रंजन, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पर्वत सिंह, डीवाईएसपी तेज प्रताप पाठक, तहसीलदार महिपाल कलाल, नगर परिषद आयुक्त रविंद्र सिंह सहित सदर थाना अधिकारी गजेंद्र सिंह मय पुलिस बल घटनास्थल पहुंचे।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि फुटेज के आधार पर हम बदमाशों की तलाश कर रहे हैं और बदमाश शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। आसपास के फुटेज और आस पड़ोस से जानकारी एकत्र कर बदमाशों की धर पकड़ के लिए पुलिस टीमें रवाना की जा चुकी है।