Breaking News

सफाई कर्मचारी हड़ताल पर, मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

सफाई कर्मचारी हड़ताल पर, मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

मालपुरा (टोंक)। नगरपालिका मालपुरा के समस्त सफाई कर्मचारी एवं वाल्मिकी समाज द्वारा आज से सामूहिक हड़ताल शुरू। राजस्थान सफाई मजदूर संघ के बैनर तले सफाई कर्मचारी भर्ती-2024 की मांगो के समर्थन में उतरे हड़ताल पर।

आज दिनांक 25.07.2004 के दोपहर 2:00 बजे से सम्पूर्ण सफाई कर्मचारी नगरपालिका मालपुरा सामूहिक हड़ताल पर झाडू डाऊन कर सफाई कार्य बन्द कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। राज्य सरकार सफाई कर्मचारी भर्ती-2024 को लेकर जो मांगे की गई है, अगर उन मांगो को माने जाते तक सफाई कार्य का बहिष्कार जारी रखेगे। सफाई कर्मियों ने आज उपखण्ड कार्यालय पर पहुंचकर सामूहिक रूप से ज्ञापन सौंपा।

Check Also

समरावता प्रकरण को लेकर जो भी व्यक्ति अपना पक्ष रखना चाहे निष्पक्ष होकर कह सकते है-संभागीय आयुक्त

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor समरावता प्रकरण को लेकर जो भी व्यक्ति अपना …