Breaking News

मालपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की 13 मोटर साईकिले बरामद, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

मालपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की 13 मोटर साईकिले बरामद, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

गोपाल नायक, मालपुरा (टोंक)। मालपुरा थाना पुलिस ने कल शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 चोरी की मोटरसाईकिल सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी चेनाराम बेडा के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल सीताराम हैडकानि. कपिल कानि. देवीशंकर कानि. गंगदेव कानि. विष्णु कानि. हरिराम कानि. व जितेन्द्र सिंह कानि. ने चोरी की 12 स्पेलेंडर मोटरसाईकिल व एक एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल सहित कुल 13 मोटरसाईकिल बरामद कर मोहम्मद रईस पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी काली पलटन पुलिस थाना कोतवाली जिला टोंक व मोहम्मद साजिद पुत्र अल्ताफ देशवाली निवासी नयागांव रहिमपुरा नानेर को गिरफ्तार किया।

टीम ने मालपुरा रेल्वे विभाग के खण्डर नुमा क्वाटर के पास दो लड़को से पूछताछ की तो दोनों ने संतोष प्रद जवाब नही दिया। तत्पश्चात खण्डरनुमा रेल्वे के क्वाटर की चैकिंग की गई तो उसमें कुल 13 मोटर साईकिले दिवारों की आड में खड़ी हुई मिली। दोनो लडको ने उक्त मोटरसाईकिले पुलिस थाना पुरानी टोंक, कोतवाली टोंक, सदर टोंक, बरोनी, मेहन्दवास थाना ईलाका से चोरी करना कबूल किया है। जिसके संबंध में जांच की जा रही है।

Check Also

जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सौम्या झा ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सौम्या झा ने ड्यूटी …