वृक्षारोपण महोत्सव के तहत जगह जगह किया पौधारोपण
गोपाल नायक, मालपुरा (टोंक)। वृक्षारोपण महोत्सव के तहत उपखण्ड क्षेत्र में जगह जगह पौधरोपण कर पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी भी ली गई। बैंक आफ बड़ौदा के स्थापना दिवस पर शाखा मालपुरा के सहयोग से भारत विकास परिषद द्वारा संचालित वृंदावन पार्क बृजलाल नगर में वृक्षारोपण महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें बैंक स्टाफ और परिषद कार्यकर्ताओं ने छायादार और फलदार पौधे लगाए।
कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा के रविन्द्र मोहन गुप्ता शाखा प्रबन्धक, विशाखा पाण्डे मैनेजर, मनीष स्वामी क्रेडिट मैनेजर, मनोज गौत्तम कृषि अधिकारी, भारत विकास परिषद के रामजीलाल शर्मा अध्यक्ष, ताराकांत पाठक सचिव, दिनेश विजय प्रवक्ता, ज्ञानचंद जैन आशादीप, चेतन शर्मा, सुभाष सोनी, कपिलदेव शर्मा, शशिकान्त पाठक, अरविंद टेलर, कुंज बिहारी खारोल, सुनील परतानी, रमेश शर्मा पटवारी, महावीर प्रसाद जैन, रामचरण विजय, हरिराम सोनी, सुमेर बड़जात्या, कमलेश उपाध्याय, कपिल देव शर्मा, मोतीलाल कारवाल सहित अन्य लोग उपस्तिथ रहें। दिनेश विजयवर्गीय प्रवक्ता भारत विकास परिषद मालपुरा ने जानकारी दी।
वहीं लायनेंस क्लब के द्वारा शनिवार को बेरिया बालाजी परिसर में वृक्ष ही जीवन है अभियान के अंतर्गत ओषधीय पौधों का पौधारोपण किया गया। इस दौरान क्लब अध्यक्ष गीता वालिया एडवोकेट, सचिव सीमा शर्मा, कुसुम जैन, कृष्णा विजय, राधिका टाक, रेणू जैन उपस्थित रही।
तो वही पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ, पर्यावरण संरक्षण की ओर कदम बढ़ाओ वृक्षारोपण जन अभियान के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम एमिनेंट गर्ल्स कॉलेज सोडा मालपुरा की छात्राओं और शिक्षकों ने गौशाला राजेंद्र नगर सोडा में पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।